ETV Bharat / state

मऊ के डीएम बोले, अभिभावक जून तक भरेंगे स्कूलों की फीस

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:07 AM IST

मऊ जिले में अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन द्वारा सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि जून माह तक किसी भी छात्र या अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा.

mau news
डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने स्कूलों को जारी किए निर्देश

मऊ: अभिभावकों को अपने बच्चों की फीस के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. मऊ जिला प्रशासन द्वारा जून माह तक फीस के लिए राहत की सांस लेने का फरमान जारी किया गया है. साथ ही विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि वह किसी भी छात्र या अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएंगे.

सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान मऊ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान तमाम समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है, ऐसे में छात्रों को उनकी फीस के लिए कोई भी विद्यालय परेशान नहीं करेगा.

डीएम ने कहा कि जिले के अभिभावक जून माह तक फीस भरेंगे. इस दौरान दबाव बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे में किसी को भी किसी चीज के लिए परेशान नहीं किया जाना चाहिए, इसलिए स्कूल प्रशासन जून माह तक फीस का इंतजार करे. अभिभावक जून माह तक अपने बच्चों की फीस भरेंगे.

मऊ: अभिभावकों को अपने बच्चों की फीस के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. मऊ जिला प्रशासन द्वारा जून माह तक फीस के लिए राहत की सांस लेने का फरमान जारी किया गया है. साथ ही विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि वह किसी भी छात्र या अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएंगे.

सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान मऊ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान तमाम समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है, ऐसे में छात्रों को उनकी फीस के लिए कोई भी विद्यालय परेशान नहीं करेगा.

डीएम ने कहा कि जिले के अभिभावक जून माह तक फीस भरेंगे. इस दौरान दबाव बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे में किसी को भी किसी चीज के लिए परेशान नहीं किया जाना चाहिए, इसलिए स्कूल प्रशासन जून माह तक फीस का इंतजार करे. अभिभावक जून माह तक अपने बच्चों की फीस भरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.