ETV Bharat / state

मऊ डीएम बोले, रमजान में भी करना है लॉकडाउन का पालन - mau dm gyan prakash tripathi

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रमजान को लेकर डीएम ने शांति समिति की बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रमजान में भी सभी को लॉकडाउन का पालन करना है.

mau news
डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:48 PM IST

मऊ: कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए देशभर में लॉकडाउन-2 जारी है. हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर राहत देने की तैयारी चल रही है, लेकिन मऊ जिले में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद प्रशासन द्वारा जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है. इस बीच शुरू हो रहे रमजान के मद्देनजर डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने शांति समिति की बैठक की. समिति के सदस्यों को उन्होंने बताया कि इस बार रमजान का त्योहार लोग अपने घरों में मनाएंगे ताकि मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा न हो सके.

mau news
शांति समिति की बैठक.

जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी, नियमों को तोड़ते हुए पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रमजान को देखते हुए जिला प्रशासन खाद्य वस्तुओं, फल, राशन आदि की सप्लाई में कोई कमी नहीं आने देगा. लॉकडाउन के बीच पड़ने वाले त्योहारों के लिए कोई दुकान नहीं खुलेगी, अगर ऐसा होते पाया गया तो उक्त दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने यह भी कहा कि रमजान के वक्त कोई भी व्यक्ति मस्जिद में नही भीड़ एकत्रित करेगा. जिले की पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी करेगी, ताकि कोई भी उल्लंघन करे तो उसे मौके पर ही पकड़ा जाए. अंत में डीएम ज्ञान प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. सभी लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें, किसी भी परेशानी में प्रशासन लोगों के साथ है.

मऊ: कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए देशभर में लॉकडाउन-2 जारी है. हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर राहत देने की तैयारी चल रही है, लेकिन मऊ जिले में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद प्रशासन द्वारा जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है. इस बीच शुरू हो रहे रमजान के मद्देनजर डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने शांति समिति की बैठक की. समिति के सदस्यों को उन्होंने बताया कि इस बार रमजान का त्योहार लोग अपने घरों में मनाएंगे ताकि मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा न हो सके.

mau news
शांति समिति की बैठक.

जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी, नियमों को तोड़ते हुए पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रमजान को देखते हुए जिला प्रशासन खाद्य वस्तुओं, फल, राशन आदि की सप्लाई में कोई कमी नहीं आने देगा. लॉकडाउन के बीच पड़ने वाले त्योहारों के लिए कोई दुकान नहीं खुलेगी, अगर ऐसा होते पाया गया तो उक्त दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने यह भी कहा कि रमजान के वक्त कोई भी व्यक्ति मस्जिद में नही भीड़ एकत्रित करेगा. जिले की पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी करेगी, ताकि कोई भी उल्लंघन करे तो उसे मौके पर ही पकड़ा जाए. अंत में डीएम ज्ञान प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. सभी लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें, किसी भी परेशानी में प्रशासन लोगों के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.