मऊः लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन 24 नेपाली गाजीपुर जनपद से निकल कर नेपाल वापस जा रहे थे, लेकिन जनपद के बॉर्डर पर तैनात पुलिस टीम ने उनको जनपद में प्रवेश ही नहीं करने दिया. अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने उन पुलिसकर्मियों को पुरस्कार और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
बुधवार को 24 नेपाली मजदूर गाजीपुर से निकल कर मऊ के रास्ते नेपाल जाने वाले थे. इस दौरान बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिले के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. दायित्वों को बेहतर तरीके से निर्वहन करने पर गुरुवार को डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कोरोना योद्धा सरायलखंसी थाने के सब इन्सपेक्टर पन्नालाल, आरक्षी दीन दयाल राय, विकास चंद पाल और महेश कुमार को 500-500 रुपये व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.