मऊ: ट्रेनों में इन दिनों जहरखुरानी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. प्रतिदिन जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में जहरखुरानी के शिकार मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर चालाकी से यात्रियों को बहला फुसलाकर खाद्य पदार्थ में बेहोशी की गोली देकर ऐसे घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
- भदोही निवासी छोटेलाल सरोज को जहरखुरान ने बनाया शिकार.
- वह चिउकी से प्रयागराज तक ऑटो से आया था.
- इसके बाद टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर बैठा था. तभी एक अन्य यात्री ने उससे बातचीत की.
- इसके बाद उस यात्री ने युवक को बिस्कुट खाने को दिया.
- इसके बाद दोनों यात्री गंगा ताप्ती एक्सप्रेस में चढ़ गए.
- कुछ देर बाद युवक को नींद आने लगी और वह सो गया.
- इसके बाद चोर ने उसका सामान और मोबाइल गायब कर दिया.
- युवक बेहोशी की हालत में ही भदोही की बजाय मऊ तक पहुंच आया.
- वहीं यात्रियों ने जीआरपी की मदद से उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया.