मऊः मोहम्मदाबाद गोहाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 11 जुलाई को एसडीएम अतुल वत्स स्वास्थ्य केंद्र की जांच करने पहुंचे थे. डॉक्टरों का आरोप है कि लगभग 5 घंटे की जांच में उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी. एसडीएम के दुर्व्यवहार से पीड़ित डॉक्टरों ने मंगलवार को जिला अस्पताल में आकस्मिक बैठक बुलाई. इसमें चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंह मौजूद रहे.
डॉक्टरों ने एसडीएम पर लगाए आरोप
- 11 जुलाई को एसडीएम अतुल वत्स मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र की जांच करने पहुंचे थे.
- स्वास्थ्य केंद्र में लगभग पांच घंटे रहे और डॉक्टरों को फटकारा.
- जांच के दौरान एसडीएम साहब ने हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. वह बात-बात में धमकी देते रहे.
- पुलिस को भी बुला डाला और कई धाराओं में बंद कर नौकरी ले लेने की बात कहते रहे.
- 20 साल की चिकित्सा सेवा में अभी तक इतना कभी भी किसी अधिकारी ने अपमानित नहीं किया था.
- इससे आहत होकर हम लोगों ने इस्तीफा दे दिया.
-
अतुल वत्स आईएएस हैं और वर्तमान में ट्रेनिंग पीरियड में मोहम्दाबाद के एसडीएम का प्रभार संभाल रहे हैं.
एसडीएम के धमकाने का मामला संज्ञान में आया है, जिसको लेकर बैठक बुलाई गई थी. सब समझ कर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही मीडिया को सूचित किया जाएगा.
-डॉ सतीश सिंह, सीएमओ