मऊ: जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में दो युवतिओं ने मिलकर एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद उसे निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. जिला अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस छानबीन करने में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस-
- हलधरपुर थाना क्षेत्र के मरुखा मझौली गांव निवासी अशोक यादव गांव के बाहर टहल रहा था.
- इसी दौरान दो युवतियों ने अंकुर को चाकू मारकर फरार हो गईं.
- परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- डॉक्टरों ने घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- जिला अस्पताल जाते समय घायल युवक की मौत हो गई.
- घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.