लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की फरवरी के दूसरे सप्ताह से प्रस्तावित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर सैंपल पेपर जारी किया गया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बीते 10 वर्षों के 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर अपलोड किए हैं. बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब एक महीने का समय बचा है. ऐसे में विद्यार्थी परीक्षा में विभिन्न विषयों में पूछे जाने वाले सवालों और उनके पैटर्न आदि के बारे में जानने के लिए सैंपल पेपर्स की मदद ले सकते हैं.
सभी नए बदलाव और पेपर के बारे में मिलेगी जानकारी : सीबीएसई बोर्ड के एक्सपर्ट और केंद्रीय विद्यालय अलीगंज के शिक्षक सुशील द्विवेदी ने बताया कि बोर्ड ने हर साल की तरह इस साल भी परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए निशुल्क सैंपल पेपर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने इस साल अपने प्रश्न पत्रों के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है और इसे नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार किया है.
इन सैंपल पेपर्स के माध्यम से विद्यार्थी कौन से सवाल किस क्षेत्र में और कितने नंबर के आएंगे उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इन सैंपल पेपर के माध्यम से विद्यार्थी अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को भी प्रैक्टिस करके पुख्ता कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि आमतौर पर देखा गया है कि विद्यार्थी अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी बीते वर्षों के सैंपल पेपर्स के आधार पर और उनमें पूछे गए सवालों के आधार पर करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र ऐसा कर रहा है तो यह उसके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. वह सैंपल पेपर्स के देखे उसमें सवालों के पैटर्न को समझें और अपनी अंडरस्टैंडिंग को डेवलप करें और उसके हिसाब से अपने को तैयार करें. सैंपल पेपर्स में पूछे गए सवालों के भरोसे अगर वह बोर्ड परीक्षा देता है तो वह उसके लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा.
सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड ने स्कूलों और विद्यार्थियों को फर्जी वेबसाइट के जरिए सैंपल पेपर बेचने और पैसे ऐंठने वालों से सावधान रहने को कहा है. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने साफ कहा है कि फर्जी वेबसाइट पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर्स ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं और उसके एवज में मनमाफिक पैसे छात्रों से लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर निशुल्क सैंपल पेपर्स उपलब्ध कराता है, इसके लिए छात्रों या अभिभावक को किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना होता है. उन्होंने अपील की कि अगर कोई वेबसाइट इस तरह से सैंपल पेपर बेच रहा है तो उसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन या फिर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें.