मऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को आते ही छात्रों में हलचल बढ़ गयी. जिले के छात्र अपना परिणाम जानने के लिए उत्साहित दिखे. इन्हीं सबके बीच जनपद में लड़कियों ने अपना परचम फहराया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में लड़कियों ने अपना नाम टॉपरों की लिस्ट में शामिल कराया है.
हाईस्कूल की टॉपर बनी नन्दिनी
हाईस्कूल में संत कबीर इन्टर कॉलेज चचाईपार की छात्रा नन्दिनी यादव 559 अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनी, जबकि उसी कॉलेज के चन्द्र प्रकाश यादव दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा तीसरे स्थान पर चौधरी कलपु यादव इन्टर कॉलेज, दोहरीघाट के छात्र प्रिन्स यादव रहे. चौथे स्थान पर नगर क्षेत्र के मुस्लिम इन्टर कॉलेज की छात्रा साहिबा यात ने जगह बनाया.
इंटरमीडिएट में नेहा ने बनाई जगह
इसके अलावा इंटरमीडिएट में दीप देव इन्टर कॉलेज हलधरपुर की छात्रा नेहा यादव 456 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्जा किया. इसके बाद दूसरे स्थान पर हरिवंश मल्ल इन्टर कॉलेज, मधुबन की छात्रा सोनम मद्धेशिया दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान पर डीएसके इन्टर कॉलेज मोहम्मदाबाद की छात्रा किरन यादव रहीं.
इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान
इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सोनम के पिता अशोक सड़क किनारे फल की दुकान लगाते हैं. दूसरा स्थान मिलते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. कॉलेज से लेकर गांव के लोग खुशी मना रहे हैं. वहीं सोनम आईएएस बनने का सपना लेकर आगे की पढाई करने को तैयार हैं. सोनम के सपने को पूरा करने के लिए पिता भी नमक रोटी खाकर बेटी का सपना पूरा करने की उम्मीद तय कर लिया है. फिलहाल जनपद में हाईस्कूल के 79.02 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास किया, जबकि इंटरमीडिएट में 61.76 प्रतिशत रहा.