मऊ: जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने गरीब मजलूमों का हाल जानने के लिए शनिवार की रात्रि में निरीक्षण किया. इस दौरान जिला अस्पताल के डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही जिलाधिकारी के सामने आई. इसके साथ ही नगर क्षेत्र के फातिमा चौराहे पर अवैध कब्जा का भी मामला भी प्रकाश में आया. इसके बाद जिलाधिकारी ने रैन बसेरा, रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों का जायजा लेकर गरीबों में कंबल का वितरण किया.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
- जिले के मजलूमों का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने निरीक्षण किया.
- जिलाधिकारी की अगुवाई में जिलाप्रशासन की एक टीम शनिवार की देर रात्रि में निकली.
- अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टरों की लापरवाही प्रकाश में आई.
- इस पर कड़ी चेतावनी देकर व्यवस्था को ठीक करने का आदेश दिया गया.
- साथ ही नगर के फातिमा चौराहे पर अवैध निर्माण कर होटल संचालित होने के मामलें में कार्रवाई की गई.
- सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया.
- इसके बाद रोडवेज, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा सहित सार्वजनिक स्थलों का जायजा लिया गया.
- ठंड से जूझ रहे गरीबों में कंबल वितरित किया गया.
- साथ ही रैन बसेरा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम: CM खट्टर ने किया नेहरू खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण, कमियों को दूर करने के आदेश