ETV Bharat / state

मऊ: संदिग्ध हालात में मिला एक व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र स्थित बदुवागोदम गांव में रविवार की सुबह एक 45 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितयों में शव घर के बरामदे में फंदे से लटकता मिला. मृतक की पत्नी ने रुपये के लेनदेन में हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है.

mau news
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव.
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 2:14 PM IST

मऊ: सरायलखंसी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के एक व्यक्ति का शव उसके ही घर के बरामदे में फंदे से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश करने में जुट में गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.

मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बदुवागोदम गांव की है. रविवार की सुबह 45 वर्षीय रामनाथ गुप्ता का शव घर के बरामदे में फंदे से लटकता देखा. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें रामनाथ गुप्ता ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण का काम करते थे. परिजनों के अनुसार पड़ोसी गांव कहिनौर निवासी काले राजकुमार से 14 हजार रुपये उधार ले रखे थे, जिसको वह वापस नहीं कर पा रहा था. उसी रुपये के लेन-देन को लेकर आए दिन राजकुमार धमकी दे रहा था. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उधार के रुपये को लेकर उसके पति की हत्या की गई है. बहरहाल पुलिस पत्नी के आरोपों के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है.

सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है. प्रथम दृश्यटया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का पता खुलासा हो पाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार आगे की विधिक करवाई की जाएगी.

मऊ: सरायलखंसी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के एक व्यक्ति का शव उसके ही घर के बरामदे में फंदे से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश करने में जुट में गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.

मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बदुवागोदम गांव की है. रविवार की सुबह 45 वर्षीय रामनाथ गुप्ता का शव घर के बरामदे में फंदे से लटकता देखा. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें रामनाथ गुप्ता ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण का काम करते थे. परिजनों के अनुसार पड़ोसी गांव कहिनौर निवासी काले राजकुमार से 14 हजार रुपये उधार ले रखे थे, जिसको वह वापस नहीं कर पा रहा था. उसी रुपये के लेन-देन को लेकर आए दिन राजकुमार धमकी दे रहा था. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उधार के रुपये को लेकर उसके पति की हत्या की गई है. बहरहाल पुलिस पत्नी के आरोपों के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है.

सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है. प्रथम दृश्यटया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का पता खुलासा हो पाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार आगे की विधिक करवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.