मऊः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के रामपुर बेलौली के मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया. उसके बाद किसान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद किसानों की आय दोगुनी हुई है. पूर्व की सरकारों में किसानों को यूरिया लेने के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं लेकिन अब वर्तमान सरकार में आसानी से उपलब्ध हो रहा है. इस अवसर पर प्रदेश के दो मंत्री समेत जनपद के सारे विधायक मौजूद रहे.
दुबई में भी मंदिर बनेगा
मूर्ति का अनावरण करने के बाद किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने कहा कि इस धरती पर रुपये लेकर भागने वाला चाहे विदेश में हो या पंजाब में हो. उसको ना मोदी जी छोड़ने वाले हैं और ना ही योगी जी छोड़ने वाले हैं. चाहे मुख्तार हो या नीरव मोदी हो, उन्हें कोई बचाने वाला नहीं है. साथ ही कहा कि अब दुबई में भी मंदिर बनेगा. यह कोई कर सकता है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्तियों पर योगी जी का बुलडोजर चल रहा है. इस बार प्रदेश में निष्पक्ष नियुक्तियां हुई हैं. गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भी पहुंचे थे.