ETV Bharat / state

मऊ: घाघरा नदी में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत - boat overturned in ghagra river

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

etv bharat
नाव पलटने से 5 लोगों की मौत.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:10 PM IST

मऊ: जिले के मधुबन तहसील के चक्की मुसाडोही गांव के पास बुधवार की शाम घाघरा नदी में बाढ़ के कारण एक नाव पलट गई. नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे, तभी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को बचा लिया. वहीं नाव डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

बाढ़ के चलते पलटी नाव
आपको बता दें कि बरसात के चलते घाघरा नदी में बाढ़ के कारण चक्की मुसाडोही गांव के घरों में पानी भर गया है. इसी के चलते युवक अरविंद अपनी मां के साथ अपने तीन बच्चों को लेकर नाव से नदी पार कर रहा था. अचानक तेज बहाव के चलते नाव पलट गई, जिससे नाव पर सवार लोग डूब गए. वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह प्रयास कर के तीन लोगों को बचा लिया. वहीं अरविंद प्रसाद के तीन बच्चे और उसकी मां और सीताराम की पत्नी का शव मिला है.

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
मृतकों में सबिता पत्नी राम चन्द्र, सविता पत्नी सीताराम, करन पुत्र अरविन्द, किशन पुत्र अरविन्द, अर्जुन पुत्र अरविन्द शामिल हैं. वहीं लापता लोगों में खुशी पुत्री राजेश की तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुंच गए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बाढ़ के चलते पीड़ित अपने परिवार और गृहस्थी के साथ राहत शिविर में जा रहे थे. बुधवार की शाम को चक्की मुसाडोही से देवरिया जिले के तेलियाकलां गांव में बने राहत शिविर में इनको जाना था. अचानक बाढ़ पीड़ितों की नाव पलट गई और नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई.

मऊ: जिले के मधुबन तहसील के चक्की मुसाडोही गांव के पास बुधवार की शाम घाघरा नदी में बाढ़ के कारण एक नाव पलट गई. नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे, तभी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को बचा लिया. वहीं नाव डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

बाढ़ के चलते पलटी नाव
आपको बता दें कि बरसात के चलते घाघरा नदी में बाढ़ के कारण चक्की मुसाडोही गांव के घरों में पानी भर गया है. इसी के चलते युवक अरविंद अपनी मां के साथ अपने तीन बच्चों को लेकर नाव से नदी पार कर रहा था. अचानक तेज बहाव के चलते नाव पलट गई, जिससे नाव पर सवार लोग डूब गए. वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह प्रयास कर के तीन लोगों को बचा लिया. वहीं अरविंद प्रसाद के तीन बच्चे और उसकी मां और सीताराम की पत्नी का शव मिला है.

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
मृतकों में सबिता पत्नी राम चन्द्र, सविता पत्नी सीताराम, करन पुत्र अरविन्द, किशन पुत्र अरविन्द, अर्जुन पुत्र अरविन्द शामिल हैं. वहीं लापता लोगों में खुशी पुत्री राजेश की तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुंच गए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बाढ़ के चलते पीड़ित अपने परिवार और गृहस्थी के साथ राहत शिविर में जा रहे थे. बुधवार की शाम को चक्की मुसाडोही से देवरिया जिले के तेलियाकलां गांव में बने राहत शिविर में इनको जाना था. अचानक बाढ़ पीड़ितों की नाव पलट गई और नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.