मऊ: सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटरों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भी लगा दिया गया है. 2010 में दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर गैरहाजिर होने पर एसपी ने यह इनाम घोषित किया है.
- मुख्तार अंसारी गिरोह के दो शूटरों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
- अनुज कनौजिया और रामू मल्ला दोनों के ऊपर 2010 में मुकदमा दर्ज हुआ था.
- पुलिस की ओर से जिले में माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.
- अनुज कनौजिया मऊ और रामू मल्ला गाजीपुर का रहने वाला है.
- 2010 में गैंगस्टर एक्ट के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.
- गैरहाजिर होने के कारण उनके ऊपर कुर्की की भी कार्रवाई की गई थी.
- अब इनकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- महेंद्र नाथ पांडेय का तंज, कहा- हमारे संस्कार अखिलेश जैसे नहीं
सोमवार को फर्जी शस्त्र लाइसेंस जारी करवाने के मामले में मुख्तार समेत छह लोगों के खिलाफ दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी थाना क्षेत्र के 2010 के मुकदमे में गैरहाजिर चल रहे उनके दो शूटरों के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
-अनुराग आर्य, एसपी, मऊ