ETV Bharat / state

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह का 300 टन कोयला जब्त

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जिला प्रशासन ने बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के बेहद करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के कोयला डिपो पर गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई करते हुए डिपो में रखे 300 टन कोयले को जब्‍त कर लिया. कोयला माफिया उमेश सिंह की अब तक 6 करोड़ 92 लाख की संपत्ति सीज की जा चुकी है.

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:03 AM IST

बाहुबली मुख्तार अंसारी.
बाहुबली मुख्तार अंसारी.

मऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह पर शासन-प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन ने मुख्‍तार अंसारी के बेहद करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के कोयला डिपो से 25.5 लाख रुपये कीमत का 300 टन कोयला जब्त कर लिया.

दरअसल, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े ठेकेदार, कोल माफिया, भू-माफिया, स्लाटर हाउस संचालक, मछली माफिया आदि कई शासन-प्रशासन के निशाने पर हैं. वहीं शुक्रवार को मुख्तार के नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में सह अभियुक्त कोयला माफिया व त्रिदेव ग्रुप के मालिक उमेश सिंह का 25.5 लाख रुपये की कीमत का 300 टन कोयला गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने जब्त कर लिया. अभी तक पुलिस-प्रशासन ने मुख्तार गिरोह के 21.80 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति को जब्त किया है. इसमें अकेले उमेश सिंह की अब तक 6 करोड़ 92 लाख की संपत्ति सीज की जा चुकी है.

कोयला माफिया उमेश पर लगातार चल रही कार्रवाई
एसपी सुशील घुले ने बताया कि शासन-प्रशासन की तरफ से चल रहे अभियान में चार माह में पुलिस ने गैंग संचालित करने वाले माफिया तत्वों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 21 करोड़ 80 लाख 36 हजार मूल्य की चल-अचल संपत्ति पर कार्रवाई की है. जनपद को भय मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई चल रही है. मुख्तार के सबसे करीबी उमेश सिंह की अब तक अनुमानित कीमत 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के 3400 वर्ग मीटर भूखंड व उस भूखंड पर निर्मित शॉपिंग माल-कांप्लेक्स को जब्त किया गया है. गिरोह में अकेले उमेश सिंह की अब तक 6 करोड़ 92 लाख की संपत्ति सीज की जा चुकी है.

मऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह पर शासन-प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन ने मुख्‍तार अंसारी के बेहद करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के कोयला डिपो से 25.5 लाख रुपये कीमत का 300 टन कोयला जब्त कर लिया.

दरअसल, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े ठेकेदार, कोल माफिया, भू-माफिया, स्लाटर हाउस संचालक, मछली माफिया आदि कई शासन-प्रशासन के निशाने पर हैं. वहीं शुक्रवार को मुख्तार के नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में सह अभियुक्त कोयला माफिया व त्रिदेव ग्रुप के मालिक उमेश सिंह का 25.5 लाख रुपये की कीमत का 300 टन कोयला गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने जब्त कर लिया. अभी तक पुलिस-प्रशासन ने मुख्तार गिरोह के 21.80 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति को जब्त किया है. इसमें अकेले उमेश सिंह की अब तक 6 करोड़ 92 लाख की संपत्ति सीज की जा चुकी है.

कोयला माफिया उमेश पर लगातार चल रही कार्रवाई
एसपी सुशील घुले ने बताया कि शासन-प्रशासन की तरफ से चल रहे अभियान में चार माह में पुलिस ने गैंग संचालित करने वाले माफिया तत्वों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 21 करोड़ 80 लाख 36 हजार मूल्य की चल-अचल संपत्ति पर कार्रवाई की है. जनपद को भय मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई चल रही है. मुख्तार के सबसे करीबी उमेश सिंह की अब तक अनुमानित कीमत 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के 3400 वर्ग मीटर भूखंड व उस भूखंड पर निर्मित शॉपिंग माल-कांप्लेक्स को जब्त किया गया है. गिरोह में अकेले उमेश सिंह की अब तक 6 करोड़ 92 लाख की संपत्ति सीज की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.