ETV Bharat / state

मऊ: जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले, शहर में लॉकडाउन लागू - मऊ ताजा खबर

यूपी के मऊ में मंगलवार को 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक साथ 15 कोरोना मरीज मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब तक कुल 182 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

etv bharat
जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:05 PM IST

मऊ: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है. मंगलवार को 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एक साथ 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. शहर में संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मरीजों के संक्रमण में कमी नहीं आ रही है. शहर क्षेत्र में फातिमा अस्पताल के तीन कर्मचारियों सहित कुल 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी वजह से अफसरों के माथे पर पसीना आ रहा है. अब तक कुल 182 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात कुल 51 लोगों की रिपोर्ट आई थी. इसमें से आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसमें फातिमा हास्पिटल के तीन कर्मचारी, उकरौली मधुबन का एक, दोहरीघाट के कलुहार खास का एक, बेलौली के तीन मरीज शामिल हैं. यह जानकारी सीएमओ दे ही रहे थे तभी सात और लोगों की रिपोर्ट आ गई. यह रिपोर्ट शहर की थी. इसमें प्यारेपुरा के पांच व राजारामपुरा के दो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार मंगलवार को कुल 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस प्रकार कोरोना संक्रमितों की संख्या 182 पहुंच गई है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 92 है जबकि 87 स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार को चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

मरीजों की संख्या बढ़ने पर डीएम नाखुश
जिले में कोरोना संक्रमण में तेजी के साथ बढ़ोतरी पर जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा कि शहर को पूरी तरह से लॉक किया जाए. किसी की भी घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी जाए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतना जरूरी है. ऐसे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

मऊ: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है. मंगलवार को 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एक साथ 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. शहर में संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मरीजों के संक्रमण में कमी नहीं आ रही है. शहर क्षेत्र में फातिमा अस्पताल के तीन कर्मचारियों सहित कुल 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी वजह से अफसरों के माथे पर पसीना आ रहा है. अब तक कुल 182 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात कुल 51 लोगों की रिपोर्ट आई थी. इसमें से आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसमें फातिमा हास्पिटल के तीन कर्मचारी, उकरौली मधुबन का एक, दोहरीघाट के कलुहार खास का एक, बेलौली के तीन मरीज शामिल हैं. यह जानकारी सीएमओ दे ही रहे थे तभी सात और लोगों की रिपोर्ट आ गई. यह रिपोर्ट शहर की थी. इसमें प्यारेपुरा के पांच व राजारामपुरा के दो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार मंगलवार को कुल 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस प्रकार कोरोना संक्रमितों की संख्या 182 पहुंच गई है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 92 है जबकि 87 स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार को चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

मरीजों की संख्या बढ़ने पर डीएम नाखुश
जिले में कोरोना संक्रमण में तेजी के साथ बढ़ोतरी पर जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा कि शहर को पूरी तरह से लॉक किया जाए. किसी की भी घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी जाए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतना जरूरी है. ऐसे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.