मथुरा: जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र के जंगल में एक बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. यहां 4 लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रास्ते में रोककर उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देख उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तेहरा के जंगल में एक बाइक सवार युवक पर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने घायल को अलीगढ़ रेफर कर दिया. घायल युवक दरबै मांट निवासी 27 वर्षीय राजकुमार पुत्र रतनलाल ने बताया कि वह हाईवे स्थित गांव बाजना में अपने भाई के पास गया था. गुरुवार रात को बाइक से तेहरा के जंगल से होते हुए गांव लौट रहा था कि तभी चार लोगों ने उसे बाइक से गिराकर मारपीट शुरू कर दी.
इतना ही नहीं तीन लोगों ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए और एक युवक ने तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया. गोली उसके पेट में लग गई. इसी दौरान जंगल में अन्य लोगों को आता देख चारों हमलावर वहां से फरार हो गए. वहीं सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि राजकुमार पुत्र रतन सिंह मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरबे गांव का रहने वाला है. यह मोटरसाइकिल की सर्विस कराने के लिए गया हुआ था. तेहरा गांव के पास से जब यह वापस कच्चे रास्ते से होकर आ रहा था. तभी वहां तीन-चार लोगों ने मिलकर इस को गोली मार दी. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.