मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के कारण एक युवक को गोली मार दी गई. पैर में गोली लगने से घायल युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
जमीन विवाद में दो पक्षों में झगड़ा
जमीन विवाद को लेकर वृंदावन के गांव चौमुंहा में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में एक पक्ष ने चौमुंहा गांव निवासी विक्रम उर्फ विक्की को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना वृंदावन के चौमुंहा गांव में विक्रम उर्फ विक्की सुबह खेत में पानी काटने गया था. इसी दौरान अकबरपुर निवासी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और गोली मार दी. इसमें 5 लोगों के खिलाफ थाना वृंदावन में मुकदमा पंजीकृत किया गया. इन दोनों पक्षों का पूर्व में जमीन, खेत और एक होटल को लेकर विवाद चला आ रहा है. इस विवाद में थाना छाता में भी अभियोग पंजीकृत हुए हैं. ऐसी जानकारी आ रही है. हम लोग इस घटना की सत्यता की जांच कर रहे हैं और अग्रिम कार्रवाई कराई जा रही है.