मथुरा: भाई-बहन के स्नान का दिन यम द्वितीया का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा. मथुरा शहर के विश्राम घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं.
जिला प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यम द्वितीया पर्व को लेकर नाव चालकों को हिदायत दी गई है कि प्रत्येक नाव में 15 से ज्यादा सवारी न बैठाएं. शहर के विश्राम घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यम द्वितीया पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने स्नान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ें- मथुराः श्री गिरिराज महाराज को लगा अन्नकूट का छप्पन भोग
पुलिस क्षेत्राधिकारी जगबीर सिंह ने बताया कि यम द्वितीया पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं. वहीं नाव चालकों को हिदायत दी गई है कि प्रत्येक नाव में 15 से ज्यादा सवारी न बैठाएं.