मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रुक्मणी बिहार के रहने वाले संजय राजपूत पैरों से लाचार होते हुए भी न्याय के लिए पुलिस के अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. संजय राजपूत का आरोप है कि उनकी पत्नी से धोखे से एक जमीन का बैनामा करा लिया गया. बैनामा कराने के बाद पत्नी की हत्या कर दी गई. जिसके बाद संजय ने कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
क्या है पूरा मामला-
- संजय राजपूत का आरोप है कि 26 जून 2019 को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी पत्नी त्रिवेणी की फांसी लगने से मौत हो गई थी.
- पत्नी की मौत के कुछ समय बाद पता चला कि आगरा के कासगंज स्थित उनकी एक जमीन को दबंगों द्वारा धोखाधड़ी से पत्नी के द्वारा बैनामा करा लिया गया है.
- जिसके बाद संजय राजपूत लगातार कई दिनों से पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
- संजय ने पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया गया और इसकी लिखित में शिकायत भी की.
- लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.