मथुरा: मामला जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ढेरूआ का है. परिजनों के मुताबिक गेहूं साफ करते वक्त 25 वर्षीय विवाहिता नेहा ने गलती से विषैला पदार्थ खा लिया. विषैला पदार्थ खाने के बाद जब नेहा की तबीयत बिगड़ने लगी तब परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नेहा ने दम तोड़ दिया.
परिजनों का कहना है कि परिवार में किसी भी प्रकार का कोई गृह क्लेश नहीं था और न ही कोई विवाद था. उसने गलती से ही विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका नेहा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जांच में जुट गई.