ETV Bharat / state

पति से फोन पर बात करने के 10 मिनट बाद महिला की मौत - ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मथुरा में एक महिला की अपने पति से फोन पर बात करने के महज 10 मिनट बाद मौत हो गई. आइए जानते हैं क्या है पूरी घटना...

मथुरा
मथुरा
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:16 PM IST

मथुरा: जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरी गांव में एक महिला की पति से फोन पर बात करने के 10 मिनट बाद मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने उसके पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

क्या है पूरा मामला
मथुरा के उमरी निवासी 22 वर्षीय कल्पना की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार की दोपहर धर्मेंद्र ने कल्पना को फोन किया और कुछ ऐसा बोला कि 10 मिनट बाद ही कल्पना की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो(Woman died after being hit by train) गई.

परिजनों का आरोप है कि सामर्थ्य के अनुसार धूमधाम से कल्पना की शादी की गई थी. धर्मेंद्र ने कल्पना को इतना मजबूर किया कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा होगा. कल्पना की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोली गांव के रहने वाले 23 वर्षीय धर्मेंद्र के साथ हुई थी.

कल्पना के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही धर्मेंद्र ने कल्पना को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इसीलिए पिछले 2 महीने से कल्पना अपने मायके आकर ही रह रही थी. लेकिन, इसके बावजूद भी कल्पना का पति धर्मेंद्र उसे फोन पर लगातार प्रताड़ित कर रहा था.


यह भी पढे़ं:पति से विवाद के बाद महिला ने 2 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

यह भी पढे़ं:ढाई घंटे बारिश में तड़पता रहा ट्रेन की चपेट में आया घायल युवक

मथुरा: जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरी गांव में एक महिला की पति से फोन पर बात करने के 10 मिनट बाद मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने उसके पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

क्या है पूरा मामला
मथुरा के उमरी निवासी 22 वर्षीय कल्पना की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार की दोपहर धर्मेंद्र ने कल्पना को फोन किया और कुछ ऐसा बोला कि 10 मिनट बाद ही कल्पना की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो(Woman died after being hit by train) गई.

परिजनों का आरोप है कि सामर्थ्य के अनुसार धूमधाम से कल्पना की शादी की गई थी. धर्मेंद्र ने कल्पना को इतना मजबूर किया कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा होगा. कल्पना की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोली गांव के रहने वाले 23 वर्षीय धर्मेंद्र के साथ हुई थी.

कल्पना के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही धर्मेंद्र ने कल्पना को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इसीलिए पिछले 2 महीने से कल्पना अपने मायके आकर ही रह रही थी. लेकिन, इसके बावजूद भी कल्पना का पति धर्मेंद्र उसे फोन पर लगातार प्रताड़ित कर रहा था.


यह भी पढे़ं:पति से विवाद के बाद महिला ने 2 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

यह भी पढे़ं:ढाई घंटे बारिश में तड़पता रहा ट्रेन की चपेट में आया घायल युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.