मथुरा: गोवर्धन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला डीजे पर डांस कर रही है और अचानक गिर जाती है. बताया जा रहा है कि गिरने के कुछ समय बाद ही महिला की मौत हो जाती है. गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर राजस्थान की रहने वाली महिला गोवर्धन दर्शन करने के लिए आई थी. इसी दौरान डीजे पर डांस करने के दौरान महिला अचानक से गिर गई और उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल ज्यादा आया तो हाईटेंशन तार पर चढ़कर चलने लगा युवक, देखें Video
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं डीजे पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक महिला अचानक से जमीन पर गिर जाती है. कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद ही महिला की मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि महिला राजस्थान के टोडाभीम की रहने वाली है. क्षेत्राधिकारी गोवर्धन गौरव त्रिपाठी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया गया है. किसी भी प्रकार का शिकायती पत्र मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
नोट: इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप