ETV Bharat / state

18 दिनों में 10 अज्ञात शव बरामद, इस बार बैग में मिला अज्ञात महिला का शव

मथुरा जिले के छाता कोतवाली इलाके में एक बैग में महिला का शव बरामद हुआ. आशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

बैग में महिला का शव
बैग में महिला का शव
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:48 PM IST

मथुरा : जनपद के छाता कोतवाली इलाके के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर गुरुवार की देर शाम बैग में एक महिला का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि हत्या कर महिला का शव फेंका गया है.

गुरुवार की देर शाम छाता कोतवाली इलाके के संस्कृत यूनिवर्सिटी के पीछे लावारिस बैग मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो पुलिस अधिकारी दंग रह गये. बैग के अंदर 30 वर्षीय महिला का शव खून से लथपथ मिला. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी.


आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर बैग में 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक महिला के बाएं हाथ पर रानी नाम लिखा हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को बैग में रखकर आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर फेंक दिया गया.

अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 18 दिनों में अब तक दस अज्ञात शव बरामद हो चुके हैं. इनमें से 5 शवों की ही शिनाख्त पुलिस कर पायी है. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर अज्ञात शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. छाता थाना के पुलिस अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संस्कृत यूनिवर्सिटी के पीछे झाड़ियों में बैग मिलने की सूचना दी गयी थी. बैग के अंदर महिला का शव खून से लथपथ मिला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला CRPF जवान का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

मथुरा : जनपद के छाता कोतवाली इलाके के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर गुरुवार की देर शाम बैग में एक महिला का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि हत्या कर महिला का शव फेंका गया है.

गुरुवार की देर शाम छाता कोतवाली इलाके के संस्कृत यूनिवर्सिटी के पीछे लावारिस बैग मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो पुलिस अधिकारी दंग रह गये. बैग के अंदर 30 वर्षीय महिला का शव खून से लथपथ मिला. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी.


आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर बैग में 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक महिला के बाएं हाथ पर रानी नाम लिखा हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को बैग में रखकर आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर फेंक दिया गया.

अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 18 दिनों में अब तक दस अज्ञात शव बरामद हो चुके हैं. इनमें से 5 शवों की ही शिनाख्त पुलिस कर पायी है. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर अज्ञात शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. छाता थाना के पुलिस अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संस्कृत यूनिवर्सिटी के पीछे झाड़ियों में बैग मिलने की सूचना दी गयी थी. बैग के अंदर महिला का शव खून से लथपथ मिला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला CRPF जवान का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.