ETV Bharat / state

मथुरा: वृंदावन जिला संयुक्त चिकित्सालय का वार्ड ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव - मथुरा में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज

यूपी के मथुरा जिले में मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत 21 वर्षीय वार्ड ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी.

हॉस्पिटल स्टॉप कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल पर बढ़ी चौकसी.
हॉस्पिटल स्टॉप कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल पर बढ़ी चौकसी.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:31 PM IST

मथुरा: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को अलीगढ़ लैब से मिली जांच रिपोर्ट में वृंदावन जिला संयुक्त चिकित्सालय का वार्ड ब्वॉय कोरोना संक्रमित पाया गया. वार्ड ब्वॉय के संक्रमित पाए जाने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में हड़कंप मच गया. जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 13 पहुंच गई है.

महिला की मौत के बाद संक्रमित होने की पुष्टि

वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में साठ वर्षीय महिला पिछले चार दिन से भर्ती थी. सोमवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि उसकी मौत के बाद उसमें कोरोना के लक्षण होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के अन्य मरीजों को दूसरे स्थान पर रखने की तैयारी शुरू कर दी है.

वार्ड ब्वॉय के संक्रमित होने पर अस्पताल पर बढ़ी चौकसी

डॉ. भूदेव कुमार ने बताया कि मंगलवार को वृंदावन के अस्पताल में कार्यरत वार्ड ब्वॉय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. अस्पताल के अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. वृंदावन संयुक्त चिकित्सालय के गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

मथुरा: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को अलीगढ़ लैब से मिली जांच रिपोर्ट में वृंदावन जिला संयुक्त चिकित्सालय का वार्ड ब्वॉय कोरोना संक्रमित पाया गया. वार्ड ब्वॉय के संक्रमित पाए जाने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में हड़कंप मच गया. जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 13 पहुंच गई है.

महिला की मौत के बाद संक्रमित होने की पुष्टि

वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में साठ वर्षीय महिला पिछले चार दिन से भर्ती थी. सोमवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि उसकी मौत के बाद उसमें कोरोना के लक्षण होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के अन्य मरीजों को दूसरे स्थान पर रखने की तैयारी शुरू कर दी है.

वार्ड ब्वॉय के संक्रमित होने पर अस्पताल पर बढ़ी चौकसी

डॉ. भूदेव कुमार ने बताया कि मंगलवार को वृंदावन के अस्पताल में कार्यरत वार्ड ब्वॉय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. अस्पताल के अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. वृंदावन संयुक्त चिकित्सालय के गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.