मथुरा: जिले की थाना मांट पुलिस और आबकारी विभाग ने यमुना एक्सप्रेस वे से चेकिंग के दौरान एक ट्रक से अरुणाचल प्रदेश मारका शराब की 1 हजार से अधिक पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने ट्रक में शराब की तस्करी करने जा रहे एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है. पकड़ी गई पेटियों की कीमत करीब 60 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
मांट यमुना एक्सप्रेस वे टोल पर मांट पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर, इंस्पेक्टर राकेश सिंह और आबकारी टीम के इंस्पेक्टर गौरव मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से टीम के साथ चेकिंग की जा रही थी, तभी एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी को भगाने लगा. शक होने पर पुलिस ने पीछा किया और ट्रक रुकवाया. पुलिस को उसके अंदर भारी मात्रा में अरुणाचल प्रदेश मारका अंग्रेजी शराब की लगभग एक हजार से अधिक पेटियां भरी हुई थीं. ये पेटियां चंडीगढ़ से अरुणाचल प्रदेश लाई जा रही थीं. इनकी कीमत 60 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम इरफान निवासी नोहीं सेफाबाद प्रतापगढ़ बताया. पुलिस शराब से भरे ट्रक को मांट थाने लेकर आई और कार्रवाई में जुट गई.
चुनाव के मद्देनजर बढ़ी तस्करी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण 10 फरवरी को होना है, जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगाह रखते हुए कार्रवाई में जुटी है. दूसरी ओर चुनावों को प्रभावित करने के लिए शराब तस्कर भी कमर कस चुके हैं और तस्करी के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. भारी मात्रा में चेकिंग के दौरान शराब पकड़ी जा रही है इसी क्रम में जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर 60 लाख रुपए से ऊपर की शराब पकड़ी गई है. वहीं पुलिस ने तस्करी कर शराब ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बस्ती में अवैध शराब के ठिकानों पर छापा, एक गिरफ्तार
बागपत में मेरठ एसटीएफ और बागपत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने अंग्रेजी ब्रैंड की 9840 शराब की बोतलें बरामद की हैं. ये लोग शराब को ट्रक में मुरमुरे और भूसी की बोरे के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे. कार्रवाई के दौरान एक ट्रक समेत एक कार और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
कुशीनगर की खड्डा पुलिस ने कच्ची शराब के कारोबारियों के घरों पर ग्रामीणों की मदद से छापेमारी करने पहुंची. पुलिस ने बताया कि लगभग 20 ड्रमों से 500 लीटर लहन नष्ट कर दिया और भट्टियां तोड़ दी गईं.
कन्नौज में डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से रविवार को कई शराब की दुकानों पर छापा मारा. कटरी इलाकों में टीम को बड़ी मात्रा में शराब बनाने की भट्टियां मिली. इस दौरान टीम ने करीब 250 लीटर अवैध शराब और पांच हजार लीटर लहन मिला. पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. पुलिस ने सरगना की तलाश तेज कर दी है. साथ ही यह शराब किसको सप्लाई की जानी थी, इसकी भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
गोंडा में रविवार को एसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरयू नदी के टापू पर छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. एसपी के नेतृत्व में टीम ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के माझा इलाके में नदी के अंदर बन रहे अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी की और 4500 लीटर अवैध शराब बरामद की. टीम ने 10 हजार क्विंटल लहन नष्ट करके मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने की 20 भट्ठियां तोड़ी और शराब बनाने का सामान और अन्य उपकरण भी नष्ट कर बड़ी कार्रवाई की.