मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और उनकी पत्नी ने धर्म रक्षा संघ के तत्वाधान में बृज रज से निर्मित रजत शिला का पूजन किया. मंत्री और उनकी पत्नी ने अपने निज निवास पर विधि-विधान के साथ पूजन का कार्य संपन्न किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रजत शिला का पूजन और दर्शन करना दिव्य अनुभव है. उन्होंने बताया कि बृज रज से निर्मित रजत शिला के विषय में उनकी बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से भी हो चुकी है.
मंत्री ने की पूजा-अर्चना
राम जन्मभूमि निर्माण के दौरान रखी जाने वाली रजत शिला की पूजा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और उनकी पत्नी ने अपने घर पर धर्म रक्षा संघ के साधु-संतों के नेतृत्व में किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस रजत शिला का पूजन-अर्चन करेंगे. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री जी से इस बारे में बात की थी तो उन्होंने कहा है कि जैसे ही मंदिर निर्माण की तारीख तय हो जाएगी. उसके बाद हम रजत शिला के पूजन के लिए समय तय करेंगे. मेरा सौभाग्य है कि धर्म रक्षा संघ के द्वारा मुझे रजत शिला के दर्शन और पूजन-अर्चन करने का सौभाग्य दिया गया.
कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि धर्म रक्षा संघ की ओर से श्री राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण में रजत शिला रखने का प्रावधान किया गया है. इस रजत शिला का पूजन परम पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी, परम पूज्य संतों, युग पुरुष परम पूज्य परमानंद जी महाराज, साध्वी ऋतंभरा और कई संतों द्वारा किया गया है.
राम मंदिर निर्माण में होगी इसकी पूजा
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मैंने धर्म रक्षा संघ के अनुरोध को मुख्यमंत्री जी से कहा है. रजत शिला जो बृज भूमि से धर्म रक्षा संघ के माध्यम से राम मंदिर निर्माण में रखी जाएगी, उसका पूजन सीएम योगी के माध्यम से भी होगा. उन्होंने कहा कि जिस समय मंदिर निर्माण की तारीख तय हो जाएगी, उस समय हम लोग रजत शिला पूजन का समय तय करेंगे.
अयोध्या पहुंचेगा श्री कृष्ण का संदेश
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह परम सौभाग्य मुझे और मेरे परिवार को यहां हमारे समस्त लोगों को मिला है. रजत शिला का पूजन शनिवार को हमारे परिवार के माध्यम से किया गया है. धर्म रक्षा संघ को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. बधाई देता हूं कि उन्होंने हमें ऐसा अवसर प्रदान किया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से भगवान कृष्ण ने स्वयं गीता में कहा है कि मैं धनुषधारी राम भी हूं, अब उस बात को पूरा करने के लिए यहां बृज भूमि से धर्म रक्षा संघ के माध्यम से बृजवासियों के द्वारा यह रजत शिला रखी जा रही है. इससे यह साबित हो जाता है कि भगवान श्री कृष्ण का संदेश अयोध्या में पहुंचना चाहिए.