मथुरा: जनपद के राया थाना क्षेत्र स्थित सोनई रोड पर रविवार शाम भारत पेट्रोलियम के टैंकर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टैंकर से गैस का रिसाव होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रिफाइनरी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खेत में रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद टैंकर को सुरक्षित हाथरस के लिए रवाना कर दिया गया.
टैंकर से गैस रिसाव
मथुरा से हाथरस जा रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा. चालक ने किसी को सूचना नहीं दी गयी और तेज रफ्तार टैंकर हाथरस की ओर ले जाने लगा. स्थानीय व्यक्ति द्वारा टैंकर से गैस रिसाव होने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए खेत में खड़ा करा दिया.