मथुरा: केंद्रीय जल एवं शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यमुना शुद्धिकरण को लेकर साधु-संतों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले चार सालों में यमुना और गंगा शुद्धिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश में साथ काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यमुना का जल आचमन करने लायक होगा.
गोकुल के रमणरेती गुरु शरणानंद महाराज के 89वें गोपाल जयंती महोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साधु-संतों के साथ केंद्रीय मंत्री ने यमुना शुद्धिकरण को लेकर बैठक की. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ का मेला लगा था और करोड़ों लोगों ने गंगा यमुना सरस्वती में स्नान किया था और जल आचमन भी किया था. उन्होंने कहा कि यमुना शुद्धिकरण को लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं और आने वाले दिनों में यमुना का जल आचमन करने लायक होगा.
इसे भी पढ़ें: दो बाइक की टक्कर, एक की मौत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यमुना और गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं है एक दिन में यमुना या गंगा शुद्धिकरण हो जाए. उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों मैं यमुना शुद्धिकरण को लेकर काम किया जा रहा है.