मथुराः देश के गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह बुधवार को नए संवत चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन गोवर्धन पहुंची. वह कस्बे में स्थित दानघाटी और मुखारविंद मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. सोनल शाह का कार्यक्रम गोपनीय रखा गया था. उन्होंने कुछ पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की.
चैत्र नवरात्रि और नवसंवत को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. बुधवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह सड़क मार्ग से गोवर्धन कस्बे में स्थित दानघाटी और जतीपुरा मार्ग में स्थित मुखारविंद मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंदिर परिसर में ठाकुर जी के दर्शन के साथ ही दूध, दही, शहद और घी से अभिषेक भी किया गया. सोनल शाह करीब दो घंटे बिताने के बाद कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी.
कुछ पदाधिकारियों से की मुलाकात
सोनल शाह का कार्यक्रम गोपनीय रखा गया था. गोवर्धन पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह से पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. कुछ देर बाद ही मुलाकात करने के बाद मंदिरों के दर्शन करने के लिए काफिला निकल गया. बता दें कि नवरात्रि के पहले से ही भक्तों ने माता रानी का पूजन-अर्चन शुरू कर दिया था.
भक्तों ने माता रानी के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान से पूजन किया. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन किया गया. बता दें कि दानघाटी गिरिराज पर प्रतिदिन लाखों क्विंटल दूध चढ़ाया जाता है. लगभग महीने 15 दिन गिरिराज प्रभु का बंगला फूलों से सजाया जाता है. इतना ही नहीं प्रभु को छप्पन तरह के भोग भी लगाए जाते हैं.
पढ़ेंः नवरात्र के पहले दिन मातारानी के दरबार में गूंजी शैलपुत्री की जयकार