मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरसेरस गांव में शुक्रवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही पास चरते समय एक भेड़ का बच्चा एक कुएं में गिर गया. भेड़ के बच्चे को बचाने के लिए धर्म सिंह (20) कुएं में उतर गया. कुएं में जहरीली गैस होने के चलते धर्म सिंह कुएं में ही बेहोश हो गया.
घबरा कर धर्म सिंह का चाचा सरमन (55) भी कुएं में उतर गया. काफी देर तक जब दोनों में से कोई बाहर नहीं निकला तो आनन-फानन में घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
क्षेत्राधिकारी गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरसेरस गांव में एक दुखद घटना हुई. एक भेड़ का बच्चा कुएं में गिर गया था, उसे बचाने के लिए चाचा भतीजे दोनों कुएं में गए थे. पहले लड़का गया था. वहां गैस का दबाव था जिसके चलते वह बेहोश हो गया. जब वह नहीं निकल पाया तो उसे निकालने के लिए उसका चाचा गया था. दोनों उसमें अंदर बेहोश हो गए.
यह भी पढ़ें: मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट, तीन विदेशी पर्यटक समेत चार लोग घायल
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला. अस्पताल लेकर आने पर दोनों की मृत्यु हो गई. इस घटना पर अफसोस है. अब पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी. चाचा का नाम सरमन है और धर्म सिंह लड़के का नाम है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.