ETV Bharat / state

मथुरा : दो साल की बच्ची ने पी कीड़े मारने वाली दवाई

हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अडूकी में दो साल की बच्ची निधि ने कीड़े मारने वाली दवाई पी ली. आनन-फानन में बच्ची के माता-पिता उसे जिला अस्पताल मथुरा लेकर गए.

author img

By

Published : Mar 8, 2019, 12:01 PM IST

कीड़े मारने वाली दवाई बच्ची ने पी

मथुरा : कहते हैं जरा सी लापरवाही बच्चों की जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अडूकी में दो साल की बच्ची निधि ने कीड़े मारने वाली दवाई पी ली. इससे मासूम के माता-पिता परेशान हो गए. आनन-फानन में बच्ची के माता-पिता उसे जिला अस्पताल मथुरा लेकर गए.

बच्ची ने पी कीड़े मारने वाली दवाई.

मामला हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अडूकी का है, जहां श्रीचंद की दो साल की बेटी निधि ने अपने पास पड़ी हुई कीड़े मारने की दवाई की बोतल से खेलते खेलते उसे खाने की चीज समझ कर पी ली. कुछ समय बाद जब श्रीचंद ने देखा कि निधि ने कीटनाशक दवाई पी ली है तो वो परेशान हो गए. आनन-फानन में श्रीचंद ने निधि को उल्टियां कराईं. इसके बाद उन्होंने उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के बाद निधि की हालत बेहतर है.

मथुरा : कहते हैं जरा सी लापरवाही बच्चों की जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अडूकी में दो साल की बच्ची निधि ने कीड़े मारने वाली दवाई पी ली. इससे मासूम के माता-पिता परेशान हो गए. आनन-फानन में बच्ची के माता-पिता उसे जिला अस्पताल मथुरा लेकर गए.

बच्ची ने पी कीड़े मारने वाली दवाई.

मामला हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अडूकी का है, जहां श्रीचंद की दो साल की बेटी निधि ने अपने पास पड़ी हुई कीड़े मारने की दवाई की बोतल से खेलते खेलते उसे खाने की चीज समझ कर पी ली. कुछ समय बाद जब श्रीचंद ने देखा कि निधि ने कीटनाशक दवाई पी ली है तो वो परेशान हो गए. आनन-फानन में श्रीचंद ने निधि को उल्टियां कराईं. इसके बाद उन्होंने उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के बाद निधि की हालत बेहतर है.

Intro:हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अड़ूकी की रहने वाली 2 साल की मासूम बच्ची निधि ने पेड़ों के कीड़े मारने वाली दवाई पीली, जिसके बाद मासूम निधि के माता पिता के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में माता पिता द्वारा निधि को उल्टियां कराई गई जिसके उपरांत निधि के माता पिता उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा लेकर आए।


Body:जरा सी लापरवाही कभी कभी जान पर भी बन आती है ,छोटे मासूम बच्चों का अधिक ध्यान रखना अति आवश्यक होता है। बच्चे खेलते खेलते किसी भी वस्तु के साथ किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए हमें इस प्रकार की कोई वस्तु बच्चों के आसपास नहीं छोड़नी चाहिए जिससे कि उन्हें हानि पहुंच सके। ताजा मामला हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अड़ूकी का है जहां श्री चंद की बेटी 2 साल की मासूम निधि ने अपने पास पड़ी हुई कीड़े मारने की दवाई की बोतल से खेलते खेलते उसे खाने की चीज समझ कर दवाई पी ली, कुछ समय बाद जब श्री चंद ने देखा कि निधि ने कीटनाशक दवाई पी ली है तो उसके हाथ पैर फूल गए ।आनन फानन में श्री चंद द्वारा निधि से उल्टियां कराई गई जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद निधि की हालत बेहतर है।


Conclusion:2 साल की मासूम निधि ने कीटनाशक दवाई पी ली जिसके बाद मासूम निधि के माता पिता के हाथ पैर फूल गए ।आनन-फानन में 2 साल की मासूम निधि द्वारा उसके मां-बाप ने निधि से उल्टियां कराई जिसके बाद निधि को जिला अस्पताल मथुरा में उपचार के लिए लाया गया ।जहां डॉक्टरों द्वारा निधि का उपचार किया गया ।
बाइट- पिता श्री चंद
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.