मथुराः जिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है, जिसके चलते दो कोरोना मरीजों की मौत हुो गई. दोनों मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है जिनमें से एक व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष व दूसरे की उम्र 90 वर्ष है. मथुरा जनपद में अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
जनपद में शनिवार को दो पुलिसकर्मी, एक स्वास्थ्य कर्मचारी सहित 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी नंदगांव थाने में तैनात थे. पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है.
कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 424
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मथुरा जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 424 पहुंच गई है. वहीं जनपद में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 174 है, जबकि 250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 22 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें दो पुलिस कर्मचारी और एक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं.
दो दिन पहले भी हुई थी मौत
मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना के मरीजों में मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. जिले में बीते दिनों 3 जुलाई को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हुई थी. हालांकि मथुरा जनपद में कोरोना के मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते जिले भर में अब 250 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इसे पढ़ें- 2500 रुपये लाओ, कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव ले जाओ...