मथुराः शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बाजिदपुर में शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए दो लोगों को धर दबोचा. ये दोनों लोग लॉकडाउन के दौरान अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध रूप से भट्टी में कच्ची शराब बना रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 35 लीटर कच्ची शराब सहित 100 लीटर लहन बरामद किया है.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर शराब माफिया अपनी नई-नई तरकीब निकालकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब को खपाने में लगे हुए हैं.
ऐसा ही एक मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव से आया है. छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से सुरेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह और रूप किशोर उर्फ रूपा पुत्र रामचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ये दोनों बाजिदपुर गांव के ही निवासी हैं.