मथुरा: जिले में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. दूरदराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को जाम से जूझना न पडे़, इसके लिए प्रशासन ने खास व्यवस्था की है. मथुरा-वृंदावन मार्ग पर 15 पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्किगों में 60 बैरियर लगाए जाएंगे, जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में आसानी से खड़ा कर सकें.
कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी में जुटा प्रशासन-
- 24 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से देशभर में मनाया जाएगा.
- जिला प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है.
- श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है.
- मंदिर परिसर की लाइटें भी ठीक की जा रही हैं.
- जन्माष्टमी पर्व पर लाखों श्रद्धालु मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के साक्षी बनने हैं.
जन्माष्टमी पर्व पर जिला प्रशासन ने यातायात को लेकर अच्छी व्यवस्था की है. दूरदराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस बार जाम से नहीं जूझना पड़ेगा, क्योंकि जन्माष्टमी के दिन भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी जाएगी. मथुरा-वृंदावन मार्ग पर 15 पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्किंग में 60 बैरियर लगाए जाएंगे. रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई है, जिससे भारी वाहन शहर में न आने पाएं.
-डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक