मथुरा: जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 75 पर एक हादसा हो गया. तीन लोग बाइक से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल से इलाज करा कर हाथरस के सादाबाद के लिए जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथरस के सादाबाद के गांव खोंडा का रहने वाला 45 वर्षीय करुआ कैंसर की बीमारी से पीड़ित था. मरीज को इलाज के लिए 28 वर्षीय पुत्र शेरू और 28 वर्षीय दामाद जलालुद्दीन दिल्ली के एम्स अस्पताल ले गए थे. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज अब कुछ ही दिनों का मेहमान है और घर पर ही उसकी देखभाल करें. इसके बाद दामाद और पुत्र मरीज को लेकर वापस घर के लिए हाथरस के सादाबाद आ रहे थे.
इस दौरान नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 75 पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में पिता-पुत्र और दामाद की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे के सुरक्षाकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.