मथुरा: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के जनकपुरी कॉलोनी का है, जहां दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद बदमाशों ने चाकू मारकर दंपत्ति को घायल कर दिया. लूट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
- जनकपुरी कॉलोनी में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
- घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने विजय बंसल और उनकी पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया.
- बदमाश लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए.
- लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.