ETV Bharat / state

मथुरा: रिश्वत के लिए ट्रक चालक को पीटने वाला दारोगा सस्पेंड, वीडियो हुआ था वायरल - यूपी की खबरें

यूपी के मथुरा में पिछले दो दिनों से एक दारोगा के ट्रक चालक से मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इस पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

sub inspector suspended in mathura
दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 1:30 PM IST

मथुरा: मगोरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार की ट्रक चालक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब आलाधिकारियों ने इस संज्ञान लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

दारोगा के ट्रक चालक के साथ मारपीट का वीडियो बुधवार की देर शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गुरुवार की सुबह आरोपी दरोगा मोहित कुमार को निलंबित कर दिया. सीओ गोवर्धन को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.

मगोरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले की जांच की गई तो आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस के सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि जनता के साथ किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार न करें. अगर कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- मथुरा: दारोगा ने ट्रक चालक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

मथुरा: मगोरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार की ट्रक चालक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब आलाधिकारियों ने इस संज्ञान लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

दारोगा के ट्रक चालक के साथ मारपीट का वीडियो बुधवार की देर शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गुरुवार की सुबह आरोपी दरोगा मोहित कुमार को निलंबित कर दिया. सीओ गोवर्धन को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.

मगोरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले की जांच की गई तो आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस के सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि जनता के साथ किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार न करें. अगर कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- मथुरा: दारोगा ने ट्रक चालक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.