मथुरा: जिले के थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत पानीगांव मार्ग पर राधा-रानी मोड़ के पास सेंट्रो कार ने बाइक सवार दंपति समेत 4 लोगों को रौंद दिया. इसमें पति, पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव आए, तो गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रख मुआवजे की मांग की और जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
जमुना पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर निवासी भगवान दास अपनी पत्नी भगवान देवी और बेटे धीरज, बेटी चंचल के साथ राधा-रानी मंदिर के दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे. तभी पानीगांव मार्ग पर राधा रानी मोड़ के समीप मथुरा की तरफ से आ रही कार ने बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चों को रौंद दिया, जिसमें भगवान दास, भगवान देवी और धीरज की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं 8 वर्षीय बालिका चंचल गंभीर रूप से घायल हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गुरुवार को तीनों के शव पोस्टमार्टम से वापस गांव आए और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी पानीगांव चौराहे पर तीनों शवों को रखकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने ग्रामीणों समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.
उनकी मांग थी कि जो बच्ची गंभीर रूप से घायल है उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जिसके उपचार के लिए मुआवजा दिया जाए. बच्ची का पूरा परिवार समाप्त हो चुका है. आखिर उसका उपचार कौन कराएगा. वहीं माट पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक अनिल फौजी को जेल भेजा जा चुका है.