मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विश्व का लगभग हर देश अपने अपने तरीके से उपाय कर रहा है. वहीं भारत में भी संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान जिला कारागार मथुरा में भी संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. जिला कारागार को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है तो वही बंदियों को विशेष रूप से जागरूक कर साफ सफाई के उद्देश्य से वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
बंदियों के बैरक जहां हैं वहां पर जो भी मेन डोर है वहां पर भी सैनिटाइजर उपलब्ध कराए हैं ताकि बंदी समय-समय पर अपने हाथ साफ कर सकें. समस्त बंदियों को मास्क दिए गए हैं. वहीं जितने भी नए बंदी प्रवेश आए हैं विगत 10 दिन के अंदर उनको सब बंदियों से अलग रखा है. उनको किसी भी बंदी से मिलने नहीं दिया जा रहा. ऐसे वर्तमान में हमारे पास 19 बंदी हैं, उनको बिल्कुल अलग रखा है. इसके अलावा जितनी भी सफाई हो सकती थी लगातार जेल में की जा रही है.