ETV Bharat / state

मथुरा: एसडीएम ने नए बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत - एसडीएम ने अधिकारियों को दी हिदायत

यूपी के मथुरा में शनिवार को एसडीएम ने शिकायत मिलने पर नए बस स्टैंड का निरीक्षण किया. कमियां मिलने पर नाराजगी जताते हुए विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इसके साथ ही सफर कर रहे लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक किया.

mathura sdm inspected bus stand
मथुरा एसडीएम ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:54 PM IST

मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण के चलते एसडीएम राजीव उपाध्याय ने शिकायत मिलने पर नए बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक किया कि बस में बैठे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही मास्क लगाकर चल रहे हैं या नहीं. कमियां मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी. इसके साथ ही सफर कर रहे लोगों को जागरूक भी किया.

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थीं कि बस स्टैंड पर लोग बिना नियमों का पालन कर यात्रा कर रहे हैं. इसके साथ ही बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के यात्रा कर रहे हैं. इस पर एसडीएम राजीव उपाध्याय ने नए बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. कमियां पाए जाने पर विभाग कर्मियों और अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

एसडीएम ने दी हिदायत
बस स्टैंड पर बहुत से यात्रियों ने न ही फेस मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की हुई थी. इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए विभाग कर्मी और अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क या फेस कवर किए हुए किसी भी सवारी को बस में न बैठाया जाए. जितनी सीटें हैं उतने ही यात्रियों को बसों में बैठाया जाए.

रोडवेज बस स्टैंड पर कुछ यात्री बिना मास्क के बैठे हुए थे. इसके बाद कंडक्टर और वहां के स्टेशन प्रभारी को बुलाया गया. इसके बाद निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बस में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सवारी बिना मास्क बिना या फेस कवर किए न बैठें .शासन का आदेश है कि जितनी सीटें हैं उतने ही यात्रियों को बैठाया जाए.
-राजीव उपाध्याय, एसडीएम

मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण के चलते एसडीएम राजीव उपाध्याय ने शिकायत मिलने पर नए बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक किया कि बस में बैठे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही मास्क लगाकर चल रहे हैं या नहीं. कमियां मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी. इसके साथ ही सफर कर रहे लोगों को जागरूक भी किया.

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थीं कि बस स्टैंड पर लोग बिना नियमों का पालन कर यात्रा कर रहे हैं. इसके साथ ही बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के यात्रा कर रहे हैं. इस पर एसडीएम राजीव उपाध्याय ने नए बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. कमियां पाए जाने पर विभाग कर्मियों और अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

एसडीएम ने दी हिदायत
बस स्टैंड पर बहुत से यात्रियों ने न ही फेस मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की हुई थी. इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए विभाग कर्मी और अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क या फेस कवर किए हुए किसी भी सवारी को बस में न बैठाया जाए. जितनी सीटें हैं उतने ही यात्रियों को बसों में बैठाया जाए.

रोडवेज बस स्टैंड पर कुछ यात्री बिना मास्क के बैठे हुए थे. इसके बाद कंडक्टर और वहां के स्टेशन प्रभारी को बुलाया गया. इसके बाद निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बस में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सवारी बिना मास्क बिना या फेस कवर किए न बैठें .शासन का आदेश है कि जितनी सीटें हैं उतने ही यात्रियों को बैठाया जाए.
-राजीव उपाध्याय, एसडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.