मथुराः निजी स्कूल और कॉलेज संचालकों ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के नजदीक वटवृक्ष के नीचे बैठकर विधायक पूरन प्रकाश के विरोध में प्रदर्शन और शत्रु विनाशक यज्ञ किया. इस दौरान स्कूल संचालकों ने कहा कि विधायक पूरन प्रकाश दबाव बनाकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं. जो स्कूल और कॉलेज संचालक विधायक को पैसे नहीं दे रहा उसका शिक्षण संस्थान बंद कराने की विधायक द्वारा धमकी दी जा रही है.
दरअसल, इन दिनों बलदेव से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के बारे में चर्चा चल रही है कि विधायक द्वारा जबरन स्कूल और कॉलेज संचालकों पर दबाव बनाकर वसूली की जा रही है. जो स्कूल और कॉलेज संचालक पैसे देने से मना कर रहा है उसका शैक्षिक संस्थान बंद कराने की धमकी दी जा रही है. इसी क्रम में जनपद के सैकड़ों स्कूल और कॉलेज संचालक मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के नजदीक वटवृक्ष के नीचे पूरन प्रकाश के विरोध में शत्रु विनाशक यज्ञ करने लगे.
इस दौरान जानकारी देते हुए स्कूल और कॉलेज संचालकों ने बताया कि भाजपा से विधायक पूरन प्रकाश जो कि बलदेव से विधायक हैं, उनके द्वारा सभी स्कूल और कॉलेज संचालकों से अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही है. जो स्कूल और कॉलेज संचालक इसका विरोध कर रहा है उसको उसका कॉलेज या स्कूल बंद कराने की धमकी दी जा रही है.
सीधे शिकायत करने पर प्रशासन विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा, क्योंकि वह सत्ताधारी पार्टी से हैं. इसलिए हमें अपनी बात ऊपर तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है. अगर जल्द ही प्रशासन विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता तो प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेज संचालकों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.