मथुराः एक महिला द्वारा थाना वृंदावन में संत देव मुरारी बापू सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद बुधवार को संत देव मुरारी बापू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस के कई अधिकारियों पर फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं, संत देव मुरारी बापू ने दोपहर 2:00 बजे प्रेस नोट जारी कर आत्महत्या करने की चेतावनी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देव मुरारी बापू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जब देव मुरारी बापू को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची तो उन्होंने हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि मुरारी बापू पर मारपीट और छींटाकशी के सत्य और असत्य जांच के बाद ही पता चल पाएगा. बापूजी ने पुलिस को भी टारगेट किया था. उन्होंने बताया कि बापू से उन्होंने मंगलवार को अनुरोध किया था कि आप अपना पक्ष तो रखें, लेकिन ऐसा नहीं किया. संत देव मुरारी बापू को किसी ने टारगेट नहीं किया है. क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि देव मुरारी आत्महत्या की धमकी देते हुए घर अंदर घुसे थे. इस दौरान चाकू लेकर वह अपने हाथ की नस काटने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने बापू को हिरासत में लिया लिया गया है.
दरअसल संत देव मुरारी सहित तीन लोगों पर जान से मारने की धमकी देने, अभद्र व्यवहार करने और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए वृंदावन की रहने वाली एक महिला ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद संत देव मुरारी बापू ने पुलिस द्वारा 6 दिसंबर को उनके कार्यक्रम को रोकने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. वहीं, दोपहर में देव मुरारी बापू ने दोपहर में प्रेस नोट जारी कर आत्महत्या करने की धमकी थी.
इसे भी पढ़ें-संत देव मुरारी बापू का आरोप, सीएम योगी के इशारे पर मुझे फंसाया जा रहा
संत देव मुरारी बापू ने जारी प्रेस नोट में लिखा है कि 'बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मैं देव मुरारी बापू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास 1 दिसंबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे अपने आवास आनंद वाटिका वृंदावन पर सभी मीडिया के सामने आत्महत्या करने जा रहा हूं. इसका कारण मेरे ऊपर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली वृंदावन में हमारी पड़ोसी महिला द्वारा छेड़खानी, फिरौती,मारने की धमकी आदि आरोप में 29 नवंबर को रात्रि को मुकदमा दर्ज किया गया है.'