मथुरा: बलदेव थाना पुलिस ने चांदी की लूट में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. लुटेरे के कब्जे से लूट के गहनों के अलावा तमंचा और बाइक बरामद हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने शिव कुमार पुत्र अरविंद निवासी विधिपुर, जिला हाथरस को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान लुटेरे के पास से 700 ग्राम चांदी, तमंचा और बाइक बरामद हुई है.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 मई को बलदेव थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो व्यक्तियों को कार से टक्कर मार दी गई थी.
- इस दौरान बाइक सवारों से कार सवारों ने 50 किलो चांदी लुट ली थी.
- बाइक सवारों ने 31 किलो 700 ग्राम चांदी लूटे जाने की बात पुलिस से बताई थी.
- बलदेव थाना पुलिस ने चांदी की लूट में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
- जिसके कब्जे से 700 ग्राम चांदी, एक तमंचा और बाइक बरामद हुई है.
चांदी लूट में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शिवकुमार को बलदेव पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. लूटेरा काफी लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक