मथुरा : जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही बदमाशों द्वारा जनपद के व्यस्ततम क्षेत्र में करोड़ों की लूट की गई थी. वहीं, गुरुवार रात मांट रोड स्थित डीसीएस कॉलेज के पास बाइक सवार भाई-बहन के साथ लोखों रूपयों की लूटपाट की गई. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.
थाना राया क्षेत्र के मांट रोड स्थित डीसीएस कॉलेज के समीप भाई के साथ बाइक पर ससुराल से मायके जा रही विवाहिता बहन के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लाखों की लूट की. नगदी और जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : आगरा-दिल्ली राजमार्ग के टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना राया के खरबा निवासी रवि ने बताया कि वह आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते अपनी बहन को उसके ससुराल बाजना से लेकर खरबा लौट रहा था.
बताया कि उसके डीसीएस स्कूल कॉलेज के नजदीक आते ही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और उन्होंने उनसे बैग छीन लिया. बैग में डेढ़ से दो लाख के जेवर रखे हुए थे. कुछ केस भी थे. इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल भी गिर गई जिसके कारण उसकी बहन और बेटे के चोट आई है. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
रवि अपनी बहन व उसके बच्चों को लेकर थाना राया पहुंचा और पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई है.