मथुराः 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में जश्न और उत्साह देखा जा सकता है. कृष्ण की नगरी से राम मंदिर के लिए कुंतलों की तादात में लड्डू रथ के द्वारा भेजे गए. ढोल नगाड़े बैंड बाजे की धुन पर जय श्री राम के जय घोष नारे के साथ मंदिर परिसर से रथ को रवाना किए गए. श्री कृष्ण जन्मभूमि के भागवत भवन और लीला मंच मे प्रति दिन राम ध्वनि सुनाई दे रही है.
मथुरा से अयोध्या के लिए रवाना हुए लड्डू. अयोध्या मे भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. सोमवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से रथ में कुंतलो की तादात में लड्डू अयोध्या के लिए रवाना किए गए. मंदिर परिसर के केशव भवन और भागवत भवन में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद बैंड बाजे ढोल नगाड़े की धुन पर श्रद्धालु भगवान राम के जयकारे लग रहे थे. मंदिर परिसर में जय श्री राम के नारे से गूंज उठा. पूरे प्रांगण में अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर राम भक्तों में उत्साह देखा जा सकता है.मथुरा में भक्तों ने लगाए जयकारे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रहे कार्यक्रम22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कृष्ण की नगरी में भी राम भक्त द्वारा कलश पूजन किया जा रहा है. भारी संख्या में राम भक्त गली-गली और शहर से लेकर देहात क्षेत्र में भी बैंड बाजा के साथ कलश पूजन घर-घर पहुंच कर पूजन कर रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रतिदिन अनुष्ठान होंगे और पूरे परिसर में राम की धुन सुनाई देगी.कृष्ण धारण करेंगे धनुष और कमान22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के केशव भवन में श्री कृष्ण भगवान सोने चांदी से निर्मित धनुष और कमान धरण करेंगे, जहां कृष्ण के हाथ में बांसुरी होती है तो वही इस बार धनुष और कमान के दर्शन देखने को मिलेंगे श्रद्धालुओं को.कपिल शर्मा मंदिर सचिव ने बताया अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि से भी लड्डू अयोध्या के लिए रथ द्वारा रवाना किया जा रहा है. ढोल नगाड़े, बैंडबाजे की धुन पर मंदिर परिसर में जय श्री राम के जय को सुनाई दे रहे हैं तो वही राम भक्तों में भी नया उत्साह देखा जा सकता है. कृष्ण की नगरी से लड्डू की मिठास भगवान राम के लिए भेजी जा रही है. जन्मभूमि मंदिर परिसर में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रतिदिन अनुष्ठान होंगे.ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, 200 किलो वजनी प्रतिमा को इस मूर्तिकार ने बनाया, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारीये भी पढे़ंः ED छापे में खुलासा: घोटाले की रकम से गायत्री प्रजापति ने मुंबई में बेटों-बहुओं के नाम खरीदे आलीशान फ्लैट्स, कुर्क होंगे