मथुराः जिले में बुधवार को जीआरपी की सतर्कता से ट्रेन की चपेट में आई एक महिला की जान बच गई. रेलवे स्टेशन मथुरा छावनी पर एक महिला प्लेटफार्म नंबर एक से मथुरा की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई. इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात दो जीआरपी पुलिसकर्मियों ने सूझबूज से मालगाड़ी को रुकवाया और महिला को ट्रेन के नीचे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल, रेलवे स्टेशन मथुरा छावनी पर जीआरपी हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल कृष्णकांत ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने बताया कि सुबह 11:50 पर एक मालगाड़ी प्लेटर्फाम नंबर एक से होकर मथुरा की तरफ जा थी. इसी दौरान एक महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई. जानकारी होने पर मालगाड़ी को रुकवाया गया. महिला को ट्रेन के नीचे से कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर निजी वाहन के माध्यम से उपचार के लिए मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
बता दें कि महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया. परिजन ने महिला को बचाने वाले पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया. वहीं, प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने भी दोनों पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की. पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मोहम्मद मुस्ताक ने महिला की जान बचाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन के प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंः Watch : लखनऊ के ओवरब्रिज पर दौड़ती बाइक बनी आग की गोला, राहगीरों में मची अफरा-तफरी