ETV Bharat / state

शिवपाल यादव पहुंचे मथुरा, जिला कार्यालय का किया उद्घाटन - मथुरा ताजा खबर

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को मथुरा पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था. वहीं शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने अपने जिला कार्यालय का उद्घाटन भी किया.

शिवपाल यादव ने भाजपा पर बोला हमला
शिवपाल यादव ने भाजपा पर बोला हमला
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 11:42 AM IST

मथुरा: बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मथुरा पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. जैसे-जैसे जिला पंचायत के चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मथुरा आए. यहां उन्होंने हाईवे किनारे एटीवी नगर में अपने जिला कार्यालय का उद्घाटन किया, और भाजपा पर जमकर हमला बोला.

शिवपाल यादव पहुंचे मथुरा.

भाजपा पर जमकर बोला हमलाठ
आगामी चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. जिसके चलते वह आम आदमी तक अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत एटीवी नगर में अपने जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी से शिवपाल यादव का स्वागत किया गया. वहीं मंच से संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे वह प्रदेश की सरकार हो चाहे केंद्र की सरकार जो भी निर्णय लिए हैं. वह देश हित में नहीं है. नोटबंदी का निर्णय लिया था. वह देश के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हुआ, और जीएसटी का निर्णय भी जिसने पूरे देश में भ्रष्टाचार फैला दिया.

नोटबंदी से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई और अभी जो किसानों के खिलाफ कृषि कानून पास हुए हैं. उससे पूरे देश का किसान दिल्ली की सड़कों पर है. सरकार के विरोध में है. कड़ाके की सर्दी में भी 2 महीने से अधिक हो गया है. किसान डटे हुए हैं, और सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है कि वह कानूनों को वापस ले लें.

भाजपा के सभी निर्णय से जनता परेशान
भारतीय जनता पार्टी ने जो भी निर्णय लिए हैं देश की जनता उससे परेशान हुई है. मध्यमवर्ग गरीब वर्ग सब परेशान हैं. जो निर्णय लिए हैं उनसे केवल उद्योगपतियों को लाभ है. उन्होंने नारा दिया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, किसानों की आय दोगुनी हुई नहीं बल्कि देश पर और कर्ज बढ़ गया है.

सरकार बनने पर मथुरा वृंदावन में कराएंगे और विकास
शिवपाल सिंह यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार थी और मैं मंत्री था. तब हमने मथुरा वृंदावन में बहुत विकास कराया हैं और अगर दोबारा से सरकार बनती है तो एक बार फिर से मथुरा वृंदावन में विकास की गंगा बहा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली. सरकार केवल जुमलेबाजी करती है. उनकी करनी और कथनी में अंतर है. उन्होंने जो भी निर्णय लिए हैं वह सब देश के लिए घातक सिद्ध हुए हैं. भाजपा के राज में मध्यम वर्ग के लोग और गरीब लोग खासा परेशान हैं.

मथुरा: बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मथुरा पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. जैसे-जैसे जिला पंचायत के चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मथुरा आए. यहां उन्होंने हाईवे किनारे एटीवी नगर में अपने जिला कार्यालय का उद्घाटन किया, और भाजपा पर जमकर हमला बोला.

शिवपाल यादव पहुंचे मथुरा.

भाजपा पर जमकर बोला हमलाठ
आगामी चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. जिसके चलते वह आम आदमी तक अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत एटीवी नगर में अपने जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी से शिवपाल यादव का स्वागत किया गया. वहीं मंच से संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे वह प्रदेश की सरकार हो चाहे केंद्र की सरकार जो भी निर्णय लिए हैं. वह देश हित में नहीं है. नोटबंदी का निर्णय लिया था. वह देश के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हुआ, और जीएसटी का निर्णय भी जिसने पूरे देश में भ्रष्टाचार फैला दिया.

नोटबंदी से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई और अभी जो किसानों के खिलाफ कृषि कानून पास हुए हैं. उससे पूरे देश का किसान दिल्ली की सड़कों पर है. सरकार के विरोध में है. कड़ाके की सर्दी में भी 2 महीने से अधिक हो गया है. किसान डटे हुए हैं, और सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है कि वह कानूनों को वापस ले लें.

भाजपा के सभी निर्णय से जनता परेशान
भारतीय जनता पार्टी ने जो भी निर्णय लिए हैं देश की जनता उससे परेशान हुई है. मध्यमवर्ग गरीब वर्ग सब परेशान हैं. जो निर्णय लिए हैं उनसे केवल उद्योगपतियों को लाभ है. उन्होंने नारा दिया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, किसानों की आय दोगुनी हुई नहीं बल्कि देश पर और कर्ज बढ़ गया है.

सरकार बनने पर मथुरा वृंदावन में कराएंगे और विकास
शिवपाल सिंह यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार थी और मैं मंत्री था. तब हमने मथुरा वृंदावन में बहुत विकास कराया हैं और अगर दोबारा से सरकार बनती है तो एक बार फिर से मथुरा वृंदावन में विकास की गंगा बहा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली. सरकार केवल जुमलेबाजी करती है. उनकी करनी और कथनी में अंतर है. उन्होंने जो भी निर्णय लिए हैं वह सब देश के लिए घातक सिद्ध हुए हैं. भाजपा के राज में मध्यम वर्ग के लोग और गरीब लोग खासा परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.