मथुराः जनपद के बरसाना के विश्व प्रसिद्ध लाडली जी राधा रानी मंदिर (Shri Radha Rani Mandir) में राधाष्टमी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी हैं. यह मेला 3 और 4 सितंबर को लगेगा. इसके लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को चार जोन और 16 सेक्टरों में बांट दिया है. बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है. इस मेले में देश के साथ विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव (SSP Abhishek Yadav) ने बताया कि आगामी राधाष्टमी के त्यौहार पर श्री राधा रानी मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है . इस दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों, मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों, गोस्वामियों और बरसाना के लोगों को साथ लेकर सभी से सुझाव लिया गया है. हर साल की जो व्यवस्था होती थी उसको साथ में लेकर व्यवस्थाएं इसबार भी की जा रही हैं. प्वाइंट के ऊपर धिक ड्यूटिया बढ़ाई जा रही हैं. चाहे वह पुलिस फोर्स की हों, मेडिकल टीम की हों, खोया पाया केंद्र की हों, सबके लिए कंट्रोल रूम है. इनकी संख्या बढ़ाकर सब की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- मथुरा जंक्शन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गया चोर, CCTV में वारदात कैद
यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर की सीढ़ियों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था बल्लियों और जालियों के माध्यम से की जाएगी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि वहां पर लोगों को समस्याएं होने लगती हैं. उसके लिए बैरियर पॉइंट बढ़ाए गए हैं. जहां से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोनों सीढ़ियों पर आरती से पहले सुबह जो भीड़ रहती है वह भीड़ सीमित रहे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर के नीचे जिन गलियों में या जिन चौड़ी सड़कों में अधिक जगह रहेगी वहां अधिक लोगों को रखा जाएगा. ऊपर जब जगह भर जाए तो धीरे-धीरे एक के बाद एक लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. श्रद्धालुओं को लगातार चलाते हुए दर्शन कराए जाएंगे. यह भी सुनिश्चित किया जाए बहुत अधिक उम्र के श्रद्धालु राधा अष्टमी के त्यौहार पर आते हैं तो उस समय ऐसी समस्या ना आए उसके लिए सुनिश्चित किया जाएगा. सभी जगहों पर भीड़ नियंत्रण में रखने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें- SC ने 1100 पत्रकारों को हैदराबाद में आवंटित भूमि पर कब्जा लेने की अनुमति दी