मथुराः आगरा खंड शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय से सोमवार सुबह 10:00 बजे पोलिंग पार्टी रवाना हुई. जिला प्रशासन ने एमएलसी चुनाव को लेकर कड़े बंदोबस्त किए हैं. जनपद में एक दिसंबर को 17 हजार 762 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिले में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें तीन शिक्षक दो स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए अपनी ताल ठोक रहे हैं.
कलक्ट्रेट मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना
एक दिसंबर को आगरा खंड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुईं. कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर पोलिंग पार्टियों को ड्यूटी पत्र और चुनाव सामग्री वितरण की गई. सरकारी वाहन से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.
एमएलसी चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले में 41 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. हर बूथ पर 4 कर्मचारियों की मतदान के लिए ड्यूटी लगाई गई है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए हैं.
मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
एमएलसी चुनाव को लेकर मथुरा जिले में 17 हजार 762 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. शिक्षक निर्वाचन के लिए 3 हजार 317 मतदाता, तो स्नातक निर्वाचन के लिए 14 हजार 445 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 हजार 127, तो 5 हजार 635 महिला मतादाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी
चुनावी मैदान में हैं 5 प्रत्याशी
मथुरा जिले के एमएलसी चुनाव को लेकर कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं. देव प्रकाश, निरंजन सिंह सोलंकी और सुरेंद्र सिंह राघव शिक्षक निर्वाचन के लिए, तो महिपाल सिंह और सुरेंद्र नारायण स्नातक चुनाव के लिए मैदान में हैं.