ETV Bharat / state

मिनी कुंभ की तैयारियां जोरो पर, 16 फरवरी को होगा पहला स्नान - मथुरा में मिनी कुंभ की तैयारी

यूपी के मथुरा में यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. जिसे लेकर अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं. कुंभ क्षेत्र में कच्चे और पक्के घाटों का भी निर्माण किया जा रहा है. जनपद में 16 फरवरी से मिनी कुंभ लगने जा रहा है.

मिनी कुंभ की तैयारियां जोरो पर
मिनी कुंभ की तैयारियां जोरो पर
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:48 PM IST

मथुराः वृंदावन यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. 16 फरवरी से लगने जा रहे मिनी कुंभ को लेकर अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं यमुना नदी के किनारे साधु-संतों के स्नान के लिए चार कच्चे घाट और एक पक्का घाट का निर्माण कराया गया है. भूमि को समतल किया जा रहा है. कुंभ क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का काम जारी है. हरिद्वार कुम्भ से पहले साधु-संतों की बड़ी बैठक जिसे संत समागम मिनी कुम्भ के नाम से जाना जाता है.

कुंभ क्षेत्र में लगाए जा रहे बिजली पोल
धर्म की नगरी वृंदावन देवराह बाबा समाधि स्थल के पास यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. सिंचाई विभाग द्वारा भूमि को समतल किए जाने का काम जारी है. वहीं बिजली विभाग द्वारा कुंभ क्षेत्र में बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं.

साधु संतों के लिए नए घाट तैयार
मिनी कुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु साधु-संत स्नान करने के लिए वृंदावन पहुंचेंगे. प्रदेश सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा यमुना नदी के किनारे चार कच्चे घाट और एक 125 मीटर लंबा पक्का घाट तैयार किया गया है. इन घाटों पर साधु संत स्नान करते नजर आएंगे.

16 फरवरी से मिनी कुम्भ
यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी से मिनी कुंभ का आगाज होगा. पहला शाही स्नान बसंत पंचमी 16 फरवरी के दिन लाखों की संख्या में साधु संत स्नान करेंगे. दूसरा शाही स्नान फाल्गुन अमावस्या 23 मार्च को होगा. तीसरा शाही स्नान रंगभरी एकादशी 25 मार्च को ही मिनी कुंभ का समापन होगा.

हरिद्वार कुंभ से पहले साधु-संतों की बड़ी बैठक
हरिद्वार कुंभ से पहले साधु-संतों की बड़ी बैठक जिसे संत समागम कहा जाता है. यमुना नदी के किनारे साधु संत इसे मिनी कुंभ भी कहते हैं. हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन यमुना नदी के किनारे कुंभ को लेकर विस्तृत चर्चा की जाती है. यहां लाखों की संख्या में साधु संत एकजुट होते हैं.

'80 फीसदी काम पूरा'
जूनियर इंजीनियर मोहनलाल ने बताया मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सिंचाई विभाग द्वारा 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. दो फरवरी तक कुंभ क्षेत्र में तैयारियां पूरी कर दी जाएंगी. साधु-संतों के स्नान के लिए एक पक्का घाट और चार कच्चे घाट का निर्माण कराया गया है. 16 फरवरी से यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ लगेगा. शिशुपाल कारीगर ने बताया पिछले 10 दिनों में देवराह बाबा समाधि स्थल के पास पीपे वाले पुल का निर्माण कराया गया है. कुंभ क्षेत्र में काम तेज गति से हो रहा है.

मथुराः वृंदावन यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. 16 फरवरी से लगने जा रहे मिनी कुंभ को लेकर अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं यमुना नदी के किनारे साधु-संतों के स्नान के लिए चार कच्चे घाट और एक पक्का घाट का निर्माण कराया गया है. भूमि को समतल किया जा रहा है. कुंभ क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का काम जारी है. हरिद्वार कुम्भ से पहले साधु-संतों की बड़ी बैठक जिसे संत समागम मिनी कुम्भ के नाम से जाना जाता है.

कुंभ क्षेत्र में लगाए जा रहे बिजली पोल
धर्म की नगरी वृंदावन देवराह बाबा समाधि स्थल के पास यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. सिंचाई विभाग द्वारा भूमि को समतल किए जाने का काम जारी है. वहीं बिजली विभाग द्वारा कुंभ क्षेत्र में बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं.

साधु संतों के लिए नए घाट तैयार
मिनी कुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु साधु-संत स्नान करने के लिए वृंदावन पहुंचेंगे. प्रदेश सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा यमुना नदी के किनारे चार कच्चे घाट और एक 125 मीटर लंबा पक्का घाट तैयार किया गया है. इन घाटों पर साधु संत स्नान करते नजर आएंगे.

16 फरवरी से मिनी कुम्भ
यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी से मिनी कुंभ का आगाज होगा. पहला शाही स्नान बसंत पंचमी 16 फरवरी के दिन लाखों की संख्या में साधु संत स्नान करेंगे. दूसरा शाही स्नान फाल्गुन अमावस्या 23 मार्च को होगा. तीसरा शाही स्नान रंगभरी एकादशी 25 मार्च को ही मिनी कुंभ का समापन होगा.

हरिद्वार कुंभ से पहले साधु-संतों की बड़ी बैठक
हरिद्वार कुंभ से पहले साधु-संतों की बड़ी बैठक जिसे संत समागम कहा जाता है. यमुना नदी के किनारे साधु संत इसे मिनी कुंभ भी कहते हैं. हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन यमुना नदी के किनारे कुंभ को लेकर विस्तृत चर्चा की जाती है. यहां लाखों की संख्या में साधु संत एकजुट होते हैं.

'80 फीसदी काम पूरा'
जूनियर इंजीनियर मोहनलाल ने बताया मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सिंचाई विभाग द्वारा 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. दो फरवरी तक कुंभ क्षेत्र में तैयारियां पूरी कर दी जाएंगी. साधु-संतों के स्नान के लिए एक पक्का घाट और चार कच्चे घाट का निर्माण कराया गया है. 16 फरवरी से यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ लगेगा. शिशुपाल कारीगर ने बताया पिछले 10 दिनों में देवराह बाबा समाधि स्थल के पास पीपे वाले पुल का निर्माण कराया गया है. कुंभ क्षेत्र में काम तेज गति से हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.